ऊना में ओलंपिक खेलें,2197 खिलाड़ी लेंगे भाग : वीरेंद्र कंवर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Himachal Pradesh

ऊना में ओलंपिक खेलें,2197 खिलाड़ी लेंगे भाग : वीरेंद्र कंवर


ऊना में ओलंपिक खेलें,2197 खिलाड़ी लेंगे भाग : वीरेंद्र कंवर


ऊना, 01 अगस्त (हि. स.)। जिला ऊना में अगस्त माह के अंत तक आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में 2197 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह बात हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि छह दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में 14 खेलों में प्रतिस्पर्धाएं होंगे, जिनमें 2197 खिलाड़ियों के अतिरिक्त 302 कोच व मैनेजर तथा 227 तकनीकी अधिकारी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन की तिथियां जल्द ही निर्धारित कर दी जाएंगी।

बैठक में आयोजन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के अलावा खिलाड़ियों के ठहरने व प्रायोजन के विषय पर भी विस्तृत चर्चा की गई तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सभी विभागों की इस आयोजन के लिए सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील