हरोली में 62 लाख रूपये से बनेगा संतोषी माता मंदिर से पुराना सलोह-भदौडी़ सड़क

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Himachal Pradesh

हरोली में 62 लाख रूपये से बनेगा संतोषी माता मंदिर से पुराना सलोह-भदौडी़ सड़क


हरोली में 62 लाख रूपये से बनेगा संतोषी माता मंदिर से पुराना सलोह-भदौडी़ सड़क


ऊना, 09 अगस्त(हि. स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोअर बढे़ड़ा में संतोषी माता मंदिर से सलोह-भदौडी़ पुराना रोड़ तक निर्मित होने वाले सम्पर्क मार्ग का विधिवत रूप से भूमिपूजन किया। इस सम्पर्क मार्ग को बनाने के लिए लगभग 62 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी।

प्रो. राम कुमार ने बताया कि वर्तमान सरकार के गत साढे़ चार वर्ष के कार्यकाल में हरोली हल्के में विकास कार्यों को एक समान गति मिली हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बढे़ड़ा में भारत निर्माण सेवा केंद्र के लिए 40 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। 17 लाख रूपये से शमशान घाट बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए चार नए टयूबवैल लगाए गए हैं। इन टयूबवैलों के बनने से स्थानीय लोगों की पानी की समस्या का निदान हुआ है।

बढे़ड़ा पंचायत में ही दो ओवर हैड टैंक बनाए जाएंगे जिसमें से एक ओवर हैड टैंक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और दूसरे का कार्य प्रगति पर है। प्रो. राम कुमार ने कहा कि बढे़ड़ा में ही लोगों की सुविधा हेतू 5 नए रास्ते गए है। इसके अतिरिक्त वार्ड 3 में सराए का कार्य भी जल्द आरंभ किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत हरोली विस के प्रत्येक घर को नल से स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया गया है। इसी कड़ी में बढे़ड़ा में जल जीवन मिशन के तहत 200 से अधिक नल लगाए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/उज्जवल