ऊना की स्वां नदी में डूबे दो छात्र

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Himachal Pradesh

ऊना की स्वां नदी में डूबे दो छात्र


ऊना की स्वां नदी में डूबे दो छात्र


ऊना, 13 अगस्त(हि. स.)। ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव लोअर बढेड़ा में स्वां नदी में डूबने से दो छात्रों की दुखद मौत हो गई है। स्थानीय प्रवासी लोगों की सहायता से दोनों छात्रों के शव निकाले गए। जिन्हें पुलिस विभाग ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम हरोली विकास शर्मा, डीएसपी हरोली अनिल पटियाल भी घटनास्थल पर पहुंचे।

वहीं एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक युवकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक व्यक्त किया। मृतक छात्रों की पहचान यतिन(17) पुत्र सतपाल व साहिल(16) पुत्र विभीषण दोनों निवासी लोअर भदसाली के रूप में हुई है। जबकि इनके साथी अभय सोनी लोअर भदसाली व आदित्य निवासी घालूवाल का डूबने से बचाव हो गया है। साहिल व यतिन दोनों निजी स्कूल सनराईज की जमा दो के छात्र थे। जबकि अभय सोनी भी इसी स्कूल में पढ़ता है और इनका चौथा साथी आदित्य घालूवाल का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार ये चारों साथी घालूवाल में रोजाना जिम्म करने आते हैं। शनिवार को जिम्म बंद था तो ये घर वालों को बिना बताए ही स्वां नदी में नहाने के लिए चले गए।

नहाते समय यतिन व साहिल पानी में डूबने लगे। अपने साथियों को डूबता देख अभय व आदित्य ने चिल्लाना शुरू किया। किशोरों के चिल्लाने की आवाज सुनते ही स्वां नदी में मौजूद प्रवासी लोग इनकी तरफ भागे। लेकिन इनके पहुंचने से पहले ही दोनों किशोर डूब चुके थे। आधा दर्जन से अधिक प्रवासी लोगों ने छात्रों के शवों को ढूंढना शुरू किया तो एक युवक का शव तो उसी समय मिल गया। लेकिन दूसरे युवक के शव को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और करीब एक घंटे की तलाश के बाद दूसरे युवक का शव भी बाहर निकाला गया। जैसे ही दोनों शवों को स्वां नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे पर खड़े उनके परिजनों के पास लाया गया तो चीखो-पुकार मच गया।

इस बीच स्वां नदी में दो छात्रों की डूबने की खबर जिसको भी पता चली वही घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दुखद घटना से घटनास्थल पर मौजूद हर किसी के आंख नम थी। तहसीलदार हरोली विपिन ठाकुर ने बताया कि स्वां नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हुई है। प्रशासन ने पीडि़त परिवारों को 20-20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि दोनों छात्रों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। विभागीय कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/उज्जवल