पांच दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

रांची, 15 मई (हि.स.)। रांची जिला कराटे प्रतियोगिता के मद्देनजर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वावधान में पांच दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का रविवार को उद्घाटन बहु बाजार के बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में किया गया।
शिविर के पहले दिन सभी खिलाड़ियों को इमा के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने एडवांस कूमिते फाइट का प्रशिक्षण दिया। इसमें खिलाड़ियों को स्कोर लेने के तरीके बताए गए। साथ ही किन गलतियों से उन्हें वार्निंग मिल सकती है, इसकी जानकारी दी गई। आज के इस प्रशिक्षण शिविर में पांच साल से लेकर 35 साल तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्रों में अलग-अलग दिन में आयोजित किए जाएंगे। इससे खिलाड़ियों को दूसरे स्थानों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण