हर घर तिरंगा को सफल बनाने की अपील की, बांटे तिरंगे झंडे

जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। शनिवार को अध्यक्ष सामाजिक न्याय समिति एवं वार्ड नं. 52 के कार्पोरेटर अजय गुप्ता ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत वार्ड 52 और 53 में बड़ी संख्या में लोगों के बीच तिरंगे वितरित किए।
उन्होंने कहा कि 'हर घर तिरंगा' आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने वाला एक अभियान है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव, नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत सरकार की एक पहल है, जो आजादी के 75 साल और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए है। पीएम मोदी ने रविवार को सभी नागरिकों से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर या प्रदर्शित करके और 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 'तिरंगा' को डिस्प्ले पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करके 'हर घर तिरंगा' अभियान को एक जन आंदोलन में बदलने का आह्वान किया। सभापति ने आम जनता से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान