श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कठुआ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नमनजम्मू कश्मीर को भारत से जोड़ने में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अहम योगदान -रविंद्र रैना

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Jammu & Kashmir

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कठुआ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नमनजम्मू कश्मीर को भारत से जोड़ने में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अहम योगदान -रविंद्र रैना


श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कठुआ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नमनजम्मू कश्मीर को भारत से जोड़ने में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अहम योगदान -रविंद्र रैना


श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कठुआ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नमनजम्मू कश्मीर को भारत से जोड़ने में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अहम योगदान -रविंद्र रैना


कठुआ, 23 जून (हि.स.)। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर कठुआ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कठुआ के मुखर्जी चौक पर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्टैचू पर पुष्प वर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, कठुआ के पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल महाजन, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रेमनाथ डोगरा, डीडीसी अध्यक्ष महान सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज साकार हो चुका है। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल से आकर जम्मू कश्मीर के लोगों की पीड़ा को समझें और उन्होंने दो निशान, दो विधान और दो प्रधान को खत्म किया। उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि जम्मू-कश्मीर में जो परमिट सिस्टम है उसे बंद किया जाए जोकि आज उनकी ही देन है। रैना ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की वजह से ही आज बाहरी राज्य के लोग भी जम्मू-कश्मीर में बिना किसी परमिट के प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमेशा से प्रेरणा स्रोत रहे हैं और रहेंगे। उनका जम्मू कश्मीर को भारत से जोड़ने में अहम योगदान है, उनके बलिदान से ही जम्मू-कश्मीर में आने वाले लोगों को परमिट बनाने का झंझट से मुक्ति मिली थी।

पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल महाजन और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमनाथ डोगरा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के देश के साथ हुए विलय के बाद दो विधान दो निशान के खिलाफ अभियान चलाने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की राज्य में पहली प्रतिमा कठुआ में ही लगाई गई थी। जिसका अनावरण केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि देश का अभिन्न अंग बनाने में मुखर्जी का अहम योगदान है, परमिट सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाते हुए उन्होंने इस धरती पर बलिदान दिया। उन्होंने बताया कि बंगाल की धरती से जन्मे डॉ मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर के लिए जो किया, उसके लिए पूरा देश उनका ऋणी है और रहेगा। वहीं डीडीसी उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू ने बताया कि मुखर्जी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा ही प्रेरणास्रोत रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन/बलवान