नवनिर्वाचित टीम को दी बधाई
Photo Credit:
जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। जम्मू की डिप्टी मेयर तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता पूर्णिमा शर्मा ने कार्पोरेटर संध्या गुप्ता के साथ वरिष्ठ युवा कल्याण समिति की नव निर्वाचित युवा कल्याण समिति को बधाई दी।
डिप्टी मेयर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष-बॉबी सोढ़ी, अध्यक्ष- अमन शर्मा, उपाध्यक्ष-सुनील कुमार, महासचिव-रोहित सोढ़ी, सलाहकार- पारियत शर्मा, कैशियर-राजेश शर्मा का अभिनंदन किया। उन्होंने टीम को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि जम्मू नगर निगम हमेशा उनका समर्थन करेगा और जब भी उन्हें उनकी मदद की आवश्यकता होगी वे उनके पास आ सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान