गंग्याल पेट्रोल पंप चौक से वाइन शॉप शिफ्ट करने की मांग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Jammu & Kashmir

गंग्याल पेट्रोल पंप चौक से वाइन शॉप शिफ्ट करने की मांग


गंग्याल पेट्रोल पंप चौक से वाइन शॉप शिफ्ट करने की मांग


गंग्याल पेट्रोल पंप चौक से वाइन शॉप शिफ्ट करने की मांग


जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। गंग्याल पेट्रोल पंप चौक पर रविवार सुबह नई शराब की दुकान खुलने के बाद वार्ड 56 गंग्याल एकता विहार के लोगों में प्रशासन के प्रति काफी रोष है। जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन एवं जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के सचिव सतीश शर्मा ने गंग्याल वासियों के साथ एक बैठक कर सरकार को चेतावनी दी है कि इस वाइन शॉप को अगर 15 अगस्त तक गंग्याल चौक से कहीं और शिफ्ट नहीं किया तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।

सतीश ने कहा कि 90 के दशक में इसी जगह और इसी दुकान पर शराब की दुकान चलती थी जिसे गंग्याल की महिलाओं ने कई दिनों तक आंदोलन कर बन्द करवाया था और उस समय प्रशासन ने लिखित में दिया था कि इस जगह दोबारा कोई वाइन शॉप नहीं खोली जाएगी लेकिन भाजपा नेताओं की मिली भगत से इस जगह फिर से आज 32 वर्ष बाद वाइन शॉप खुल गई।

उन्होंने कहा कि गंग्याल चौक सबसे व्यस्त चौक है। इसी चौक से हमारी बहन-बेटियां स्कूल कॉलेज पढ़ने जाती हैं और इसी चौक के ठीक सामने सब्जी मंडी है। जहां शाम को महिलाएं सब्जी खरीदने आती हैं। ऐसे में इस वाइन शॉप के खुलने से यहां का माहौल खराब हो जाएगा और आपराधिक रेट में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि यह वाइन शॉप रात के अंधेरे में खोली गई है। शनिवार रात इस दुकान में शराब आदि रख रविवार सुबह इसे खोल दिया गया।

सतीश ने कहा कि यह वाइन शॉप खोलने की एनओसी इन्हें किस ने दी क्योकि किसी भी गंग्याल वासी को इसकी भनक नही लगी। इससे साफ है कि भाजपा के नेता जो सत्ता में बैठे है उनकी मिली भगत से यह वाइन शॉप खोली गई है। उन्होंने जिला आयुक्त जम्मू और आबकारी विभाग के कमिश्नर से अपील की है कि वो खुद मामले का संज्ञान ले नही तो मजबूरन हम गंग्याल ओर एकता विहार वासियो को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान