पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा यात्रा, झंडे वितरित किए

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Jammu & Kashmir

पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा यात्रा, झंडे वितरित किए


Photo Credit:


पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा यात्रा, झंडे वितरित किए


कठुआ 10 अगस्त (हि.स.)। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली और लोखली गांव में झंडे वितरित किए। ताकि लोगों को अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और भारत की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराया जा सके।

बुधवार को पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर नगरी परोल में तिरंगा यात्रा निकाली और लोखली गांव में झंडे भी विपरित किए। इस मौके पर नगरी एम सी के चेयरमैन अनिल सिंह, भुख्ताबर सिंह, रिया सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे। अभियान की शुरुआत नगरी कस्बे के आसपास के इलाके में जागरूकता रैली से हुई। जागरूकता रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि के नारे लगाए। राजीव जसरोटिया ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के मूल्य के बारे में नगरी कस्बे के लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना और उनके साथ संबंध बनाना है। राष्ट्रीय ध्वज केवल औपचारिक या संस्थागत रखने के बजाय अधिक व्यक्तिगत है। इस पहल के पीछे का मकसद लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना है। जसरोटिया ने कहा कि केंद्र सरकार के आह्वान पर आजादी का 75वां महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने में क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता और इस आजादी के दिवस को इस बार धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी भी अपना सहयोग कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान