शहीद सूबेदार राम सिंह का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Jammu & Kashmir

शहीद सूबेदार राम सिंह का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


Photo Credit:


शहीद सूबेदार राम सिंह का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


शहीद सूबेदार राम सिंह का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


कठुआ, 09 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के जलपाई गुडी में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए कठुआ के दराला निवासी सूबेदार राम सिंह का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने उन्हें विदाई दी। गांव के भी सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद जवान को विदाई दी। शहीद को विदाई देने के लिए जिला पुलिस प्रमुख आरसी कोतवाल भी पहुंचे। शहीद जवान के घर से लेकर शमशान घाट तक महौल पूरी तरह से गमगीन रहा। शव यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगे लेकर शहीद सूबेदार राम सिंह अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाकर अंतिम विदाई दी।

इस अवसर पर सेना की टुकड़ी के जवानों ने शहीद के पार्थिव शरीर को राष्ट्र ध्वज में लपेटा और फिर सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी। उसके बाद सेना के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए। शहीद के परिजनों ने बताया कि लेह से कुछ देर पहले ही इनका स्थानांतरण पश्चिम बंगाल में हुआ था जहां उन्होंने शहादत का जाम पिया है। उन्होंने बताया कि वे पहले डोडा में रहते थे जबकि करीब 15 सालों से कठुआ जिला के दराला क्षेत्र में रह रहे हैं।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान