एनआरएलएम कठुआ ने डीसी को सौंपे 18 हजार झंडे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Jammu & Kashmir

एनआरएलएम कठुआ ने डीसी को सौंपे 18 हजार झंडे


Photo Credit:


एनआरएलएम कठुआ ने डीसी को सौंपे 18 हजार झंडे


कठुआ 10 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कठुआ ने बुधवार को जिला उपायुक्त कठुआ राहुल पांडे को उपायुक्त कार्यालय परिसर में 18 हजार झंडे सौंपे। इन झंडों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) कठुआ के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने तैयार किया है।

जिला उपायुक्त ने एनआरएलएम कठुआ के प्रयासों की सराहना की, जिसमें स्वयं सहायता समूहों की पूरी टीम ने कम से कम समय में 18 हजार झंडे तैयार किए। उन्होंने कहा कि प्राप्त झंडों को लोगों के बीच बांटा जाएगा ताकि जिले में हर घर तिरंगा अभियान के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान