खनन विभाग की नाक के नीचे रावी नदी से प्राकृतिक संसाधनों को लूट रहे पंजाब के खनन माफिया

कठुआ, 05 अगस्त (हि.स.)। कठुआ जिले के भूवैज्ञानिक एवं खनन विभाग की नाक के नीचे बेरोकटोक अवैध खनन जारी है, पड़ोसी राज्य पंजाब के खनन माफिया बारिश के मौसम में भी दिन के उजाले के दौरान कठुआ जिलों की रावी नदी से प्राकृतिक संसाधनों को लूट रहे हैं।
पड़ोसी राज्य पंजाब के खनन माफिया अवैध खनन कर कठुआ के कीडियां गंडयाल गांव में स्थापित किए गए क्रशरों पर ले जा रहे हैं और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मूकदर्शक के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि कठुआ पुलिस ज्यादातर अवैध खनन में शामिल वाहनों की नापजोख करती है। लेकिन पंजाब की सीमा से सटे कीडियां गंडयाल गांव और पंजाब के खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए कठुआ से पंजाब तक सुसज्जित सामग्री के इस अवैध परिवहन में लिप्त हैं।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के भी पंजाब में खनन सामग्री के परिवहन के लिए ट्रकों का इस्तेमाल किया जाता था और अगर उन्हें मना करे तो आंखो दिखाते हैं।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान