जिला भर में रक्षाबंधन का महापर्व धूमधाम से मनाया गया, सुबह 5 से 7 बजे तक था राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त

कठुआ, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला भर में बहन भाई के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का महापर्व धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि जिला के 30 प्रतिशत लोगों ने गुरूवार को राखी बंधवाई थी जबकि अन्यों ने शुक्रवार को सुबह 7 बजे से पहले बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उनकी लंबी आयु सहित स्वस्थ जीवन की कामना की। बहनों ने भाईयों को तिलक लगातर एवं मुंह मीठा करवाकर उनकी लंबी आयु को समर्पित रक्षा धागा कलाई पर बांधा। रक्षाबंधन को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया। शहर की सड़कों पर भी काफी चहल पहल देखने को मिली। बाजार में रौनक से दुकानदार वर्ग का व्यापार भी बेहतर रहा।
मुख्य बाजार में महिलाओं की भीड़ दिन में भी देखने को मिली। उधर, यात्री वाहनों में महिलाओं की भीड़ रही। कई दुपहिये वाहनों पर भी बच्चे, महिलाएं सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जाते हुए दिखे। वहीं, विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों की कलाईयों पर भी विभिन्न समाज सेवी महिलाओं सहित अन्य ने राखियां बांध उनकी लंबी आयु की कामना की। आशोक पंडित के अनुसार, सावन मास की पूर्णिमा तिथि 12 अगस्त को सुबह 07ः18 तक ही रहेगी। ऐसे में 12 अगस्त को सुबह 5 से 7 बजे के बीच राखी बांधने का मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ रहेगा।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान