स्वतंत्रता दिवस-2022 समारोह को लेकर रिहर्सल का दौर जारी
कठुआ 10 अगस्त (हि.स.)। कठुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर रिहर्सल का दौर जारी है। बुधवार की सुबह को भी रिहर्सल में भाग लेने आए एनसीसी, स्कूल, कॉलेज की प्लाटून के अलावा अलग-अलग बैंड के 32 मार्च पास्ट टुकड़ियों ने उत्साह के साथ मार्च पास्ट किया, वहीं सुरक्षाबलों की टुकड़ियों ने भी रिहर्सल में भाग लिया। सुबह 9 बजे शुरू हुई रिहर्सल करीब 11 बजे तक जारी रही। इसमें अलग-अलग स्कूलों से आए बैंड स्कार्ट के साथ अभ्यास करते हुए अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए जमकर पसीना बहाया और मार्च पास्ट के बाद मास पीटी की। युवा सेवा एवं खेल विभाग के गतिविधि प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के दलों का मार्गदर्शन करने के लिए उनके विभाग के अधिकारियों के साथ सुरक्षाबल भी अपना पूरा योगदान दे रहे है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार के दिन भी इस अभ्यास को जारी रखा गया, ताकि 15 अगस्त को होने वाले समारोह में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान