श्री राम नाटक सभा कठुआ और लखनपुर ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Jammu & Kashmir

श्री राम नाटक सभा कठुआ और लखनपुर ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया


श्री राम नाटक सभा कठुआ और लखनपुर ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया


कठुआ, 12 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर श्री राम नाटक सभा कठुआ द्वारा रामलीला ग्राउंड में हनुमान जी का ध्वजा रोहण किया गया। इस अवसर पर श्री श्री 108 महंत शांतिगिरी जी महराज के साथ सभा के प्रधान देवेंद्र सिंह सन्नी के नेतृत्व में झंडा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। ध्वजारोहण के बाद आज से ही रामलीला के मंचन की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं। गौरतलब हो कि आगामी नवरात्रों को लेकर आज से राम नाटक क्लब कठुआ की ओर से रिहर्सल का दौर शुरू हो जाता है। नवरात्रों पर रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन किया जाता है। जिसके चलते राम नाटक सभा के कलाकार विभिन्न भूमिका निभाते हैं, जोकि रक्षाबंधन के बाद तैयारियों में जुट जाते हैं।

इसी प्रकार केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य प्रवेशद्वार लखनपुर में भी हर वर्ष की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के अवसर पर रामलीला मैदान में राम नाटक क्लब के प्रधान जगदीश शर्मा के नेतृत्व में हनुमान जी का ध्वजारोहण किया गया। इससे पहले राम नाटक संस्था ने तमाम सदस्यों ने लखनपुर के प्राचीन हनुमान मंदिर में पुजा अर्चना की और उसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ हनुमान जी के नाम का ध्वजरोपण लेकर लखनपुर में झंडा यात्रा निकाली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान