गरीबों के मसीहा अरुण शर्मा ने पीड़ित बस सहचालक के परिवार की आर्थिक मदद की

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Jammu & Kashmir

गरीबों के मसीहा अरुण शर्मा ने पीड़ित बस सहचालक के परिवार की आर्थिक मदद की


गरीबों के मसीहा अरुण शर्मा ने पीड़ित बस सहचालक के परिवार की आर्थिक मदद की


गरीबों के मसीहा अरुण शर्मा ने पीड़ित बस सहचालक के परिवार की आर्थिक मदद की


कठुआ, 08 अगस्त (हि.स.)। गरीबों के मसीहा एवं समाजसेवी अरुण शर्मा ने बिलावर विधानसभा क्षेत्र के कोटला के रहने वाले बस सहचालक संतोष कुमार जोकि बस की छत से सामान उतारते समय हादसे का शिकार हो गए थे, के पीड़ित परिवार को 20 हजार रूपेय की आर्थिक मदद दी है।

अरूण शर्मा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें पीड़ित की खबर मिली थी, जिसके बाद स्वंय पीड़ित के घर वालों से संपर्क कर उनके साथ दर्द बांटा। समाजसेवी अरुण शर्मा ने बताया कि पीड़ित सहचालक बस की छत से सामान उतारते समय गिर गए थे और अब बोल नहीं पाते। परिवार में और कोई भी कमाने वाला नहीं है और आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण न तो वे अपना इलाज करवा पा रहे और न ही घर का गुज़ारा हो रहा है। इस हादसे से पीड़ित का परिवार पूरी तरह से टूट गया है और ना ही कोई राजनीतिक पार्टी का नेता और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी उनकी मदद करने के लिए पहुंचा। उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक दल आम जनता तक राहत पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे करते है लेकिन पीड़ित परिवार के पास आज तक कोई नहीं आया। शर्मा ने बताया कि फिलहाल राहत के लिए पीड़ित के खाते में 20 हजार रूपेय की राशि डाल दी है और भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। समाजसेवी अरुण शर्मा ने यूटी सरकार से अपील करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। क्योंकि हादसे में पीड़ित की स्थिति नाजुक हो चुकी है और परिवार में और कोई भी कमाने वाला नहीं है इसलिए मौजूदा सरकार में बैठे नुमाइंदों का दायित्व बनता है कि इन लोगों की मदद की जाए।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान