भ्रष्टाचार, महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर आप का जिला भर में हल्ला बोल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Jammu & Kashmir

भ्रष्टाचार, महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर आप का जिला भर में हल्ला बोल


भ्रष्टाचार, महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर आप का जिला भर में हल्ला बोल


कठुआ, 6 अगस्त (हि.स.)। जिला भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कठुआ जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोष मार्च निकालते हुए सरकार की कार्यप्रणाली की आलोचना की। पार्टी कार्यकर्ताओं में राबिन शर्मा, एसके भंडारी, रंजीत पठानिया ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो चुकी है ना तो सरकार से बेरोजगारी को दूर किया जा रहा है और ना ही महंगाई को काबू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की मार युवा वर्ग आज पूरी तरह से झेल रहा है। युवाओं को आज भी अपने हितों के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यही नहीं कई सरकारी विभागों में तैनात कर्मी भी आज अपने हकों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यहां कोई भी काम बिना पैसों के नहीं होता। सरकारी क्षेत्र में भ्रष्टाचार हर दिन फल फूल रहा है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि चुनाव में बेहतर विकास और सब के विश्वास के सपने दिखाने वाली भाजपा आज अपने ही वादों से कोसों दूर है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इसके विरोध में आवाज उठाएं और केंद्र सरकार की आलोचना करें।

वह इसी तरह से हीरानगर मुख्यालय में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज करवाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोष मार्च निकालते हुए केंद्र सरकार की नीतियों को जमकर कोसा। पार्टी कार्यकर्ताओं में सरपंच सीमांत शर्मा, अजय भारती, जिया लाल वर्मा, प्रदीप कुमार, शम्मी मेहरा सहित अन्य ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब आवाम के हितों को लेकर कोई नीति ही नहीं बना रही। महंगाई, भ्रष्टाचार के कारण आज हर वर्ग परेशान है ऐसे में ऐसी सरकार को भी सत्ता में नहीं रहना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान