आंगनबाड़ी सेंटर का सीलिंग टूट कर गिरा, पांच घायल

गुमला, 6 अगस्त (हि.स.)। घाघरा प्रखंड के नवडीहा बरटोली स्थित आंगनबाड़ी सेंटर में शनिवार को बच्चों को वैक्सिनेशन एवं गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही थी। इसी बीच आंगनबाड़ी सेंटर के छत का सीलिंग टूट कर गिर पड़ा, जिससे नवजात एवं गर्भवती सहित पांच लोग घायल हो गए।
घायलों में नवजात शिशुओं में अर्जित उरांव, रियांस उरांव और बिहंस उरांव के अलावा गर्भवती महिला जयंती कुमारी एवं सुजाता टाना भगत हैं। घायलों को आनन-फानन में घाघरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरिओम