स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने पर डीसी सख्त, जांच के निर्देश

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Jharkhand

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने पर डीसी सख्त, जांच के निर्देश


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने पर डीसी सख्त, जांच के निर्देश


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने पर डीसी सख्त, जांच के निर्देश


देवघर, 9 अगस्त (हि.स.)। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी अमानत अली की प्रतिमा को क्षति पहुंचाए जाने की घटना पर डीसी सख्त हैं। डीसी मंजुनाथ भंजत्री ने मामले का त्वरित जांच करने का आदेश देते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों को चह्नित कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानी अमानत अली की प्रतिमा को पुनर्स्थापित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए शहीद स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा का भी निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि सिपाही विद्रोह के समय रोहिणी स्थित अंग्रजों का पांचवा अस्थाई घुड़सवार दल का कैम्प था। अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध का बिगुल फूंकते हुए शेख अमानत अली, सलामत अली एवं शेख हारूं ने विद्रोह किया था। अंग्रजों ने इस विद्रोह को विफल कर दिया था और उन तीनों को रोहिणी के उसी स्थल पर वट वृक्ष पर फांसी दे दी गयी थी। उन शहीदों के याद में उक्त स्थल पर प्रतिमा लगाई गई थी, जिसमें से अमानत अली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार/ चन्द्र विजय