मुख्यमंत्री से मिला शहीद वीर बुधु भगत स्मारक समिति का प्रतिनिधिमंडल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Jharkhand

मुख्यमंत्री से मिला शहीद वीर बुधु भगत स्मारक समिति का प्रतिनिधिमंडल


मुख्यमंत्री से मिला शहीद वीर बुधु भगत स्मारक समिति का प्रतिनिधिमंडल


रांची, 1 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को शहीद वीर बुधु भगत स्मारक समिति सिलागाईं, चान्हो, रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि एकलव्य मॉडल स्कूल, जो शहीद वीर बुधु भगत के गांव में पूर्व से प्रस्तावित है, वहीं उसका निर्माण हो। इसके साथ स्कूल के निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाए। इस मौके पर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की मौजूद थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में शहीद वीर बुधु भगत के वंशज शिवपूजन भगत, रामदनी भगत के अलावा शहीद वीर बुधु भगत स्मारक समिति के गोपाल भगत, अल्फ्रेड मिंज, महादेव भगत, संदीप भगत, जहूर अंसारी, भोला उरांव, मोरहा उरांव और मुर्तज़ा अंसारी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना