मेनहर्ट घोटाला में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो न्यायालय की शरण लेंगे : सरयू राय

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

मेनहर्ट घोटाला में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो न्यायालय की शरण लेंगे : सरयू राय


मेनहर्ट घोटाला में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो न्यायालय की शरण लेंगे : सरयू राय


रांची, 15 मई (हि.स.)। पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि यदि झारखंड सरकार 21 मई तक मेनहर्ट घोटाला में दोष सिद्ध अभियुक्तों के विरुद्ध मुक़दमा चलाने की ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो वे सरकार को बाध्य करने के लिए न्यायालय की शरण लेंगे।

राय ने रविवार को कहा कि मेनहर्ट घोटाला में झारखंड उच्च न्यायालय ने अब तक दो बार स्पष्ट आदेश दिया है कि “आवेदक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के आयुक्त, सचिव के पास वाद दायर करने जाएं। यदि मामले में तथ्य होगा तो ब्यूरो कार्रवाई करेगा। ब्यूरो द्वारा प्रारम्भिक जांच की गई। जांच में अभियुक्त चिन्हित हो गये, उनका दोष सिद्ध हो गया। जांचकर्ता ने छह माह पहले जांच प्रतिवेदन सौंप दिया है।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन नगर विकास मंत्री दोषी पाये गये हैं। उनका नाम अभियुक्तों की सूची में पहले नंबर पर है। ब्यूरो के वरीय अधिकारियों के पास प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की संचिका तब से लंबित है। उन्होंने सदन में यह मामला अल्प सूचित प्रश्न के माध्यम से उठाया था। गत 20 मार्च को संसदीय कार्य मंत्री ने सदन को सूचित किया था कि दो माह के भीतर सरकार दोष सिद्ध अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई कर देगी। आज 15 मई है। दुखद है कि विधानसभा में सरकार का आश्वासन पूरा होने में एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है। लगता है सरकार इस मामले में दबाव में है।

उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा में दिया गया सरकार का आश्वासन 21 मई तक पूरा नहीं होता है तो वे इस मामले में न्यायालय की शरण लेंगे और संसदीय कार्य मंत्री के विरुद्ध विधानसभा की अवमानना का नोटिस विधानसभा अध्यक्ष को दूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण