मुरादाबाद जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए दस बेड रिजर्व

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

मुरादाबाद जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए दस बेड रिजर्व


मुरादाबाद जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए दस बेड रिजर्व


मुरादाबाद, 14 मई (हि.स.)। डेंगू से बचाव व संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर शासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसको लेकर जिला स्तर पर भी जिला चिकित्सालय में गाइडलाइन का पालन कराए जाने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक की ओर से डेंगू के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में कम से कम दस बेड और सीएचसी पर पांच बेड रिजर्व रखने को कहा गया है।

मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मिलिंद चंद्र गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक रविवार को मच्छर पर वार अभियान चलाएगा। इसमें अन्य सरकारी विभागों के साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को भी सहभागी बनाया जाएगा। सीएमओ ने आगे बताया कि शासन के दिशा-निर्देश पर जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए दस बेड रिजर्व कर दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित