प्री-मानसून की बारिश से ही चूरू में बिगड़े हालात: तारानगर रोड व शहर के एक किलोमीटर में आवागमन बंद

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Rajasthan

प्री-मानसून की बारिश से ही चूरू में बिगड़े हालात: तारानगर रोड व शहर के एक किलोमीटर में आवागमन बंद


प्री-मानसून की बारिश से ही चूरू में बिगड़े हालात: तारानगर रोड व शहर के एक किलोमीटर में आवागमन बंद


चूरू, 23 जून (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर मात्र 42 मिलीमीटर बारिश के बाद चूरू-तारानगर रोड सहित शहर के एक किलोमीटर एरिया में आवागमन बंद रहा, क्योंकि यहां बारिश का पानी भरा है। करीब 20 हजार लोग मार्ग बदलकर आवागमन करने को मजबूर हुए। सुभाष चौक से लेकर जौहरी सागर, जौहरी सागर से झारिया मोरी, भाईजी चौक तक शाम पांच बजे तक पानी भरा रहा, जिससे चूरू-तारानगर रोड पर आवागमन नहीं हुआ। तारानगर जाने वाले लोगों को गाजसर-कड़वासर बाइपास होकर जाना पड़ा। इसी तरह सब्जीमंडी जाने वाले लोगों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ा। हालांकि बारिश से सब्जी मंडी आधी ही खुल पाई। ये पूरी समस्या जौहरी सागर से आगे पानी निकासी नहीं होने से हुई। हालात ये हो गए कि सीवरेज के चैंबर ओवरफ्लो होकर बहने लगे। सुभाष चौक, बागला स्कूल के सामने एवं भाईजी चौक में दुकानदार दुकानें नहीं खोल पाए।

नगर परिषद आयुक्त एवं चूरू एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने कहा कि पानी भराव की उन्हें जानकारी है। बड़ी मोटर व जनरेटर आदि खराब होने की जानकारी उन्हें बाद मिली। फिलहाल छोटी मोटर से पानी की निकासी करवा रहे है। अन्य वैकल्पिक साधन मंगाने का प्रयास करेंगे। समस्या का जल्द समाधान करेंगे।

सुभाष चौक से लेकर दादाबाड़ी तक करीब 40 दुकानों पर पानी भराव के कारण कोई व्यापार नहीं हो सका। इसी तरह झारिया मोरी से भाईजी चौक तक 15 दुकानें प्रभावित रही। इसी तरह सब्जीमंडी सहित कई इलाकों में करीब 100 दुकानें बारिश के पानी भराव के कारण नहीं खुल पाई। रामावतार लोहिया का कहना है कि उनकी दुकान में एक-एक फीट तक पानी भर गया। उन्होंने बताया कि इस एरिया में सीवरेज-ड्रैनेज लाइन मिलने के कारण सड़ांध मार रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/नटवर/संदीप