शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे बाइक सवार दम्पत्ति को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे बाइक सवार दम्पत्ति को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत


शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे बाइक सवार दम्पत्ति को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत


शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे बाइक सवार दम्पत्ति को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत


अररिया 15 मई (हि.स.)।

अररिया में आज रफ्तार के कहर ने एक दम्पत्ति की जान ले ली।अररिया-पूर्णिया जन एच 57 फोरलेन सड़क पर अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे लेन में जा घुसी और बाइक पर सवार दम्पत्ति को कुचल डाला।

बुरी तरह जख्मी दम्पत्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना नगर थाना क्षेत्र के गैयारी गांव के पास जन एच 57 फोरलेन सड़क पर की है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने गैयारी के समीप फोरलेन सड़क को जाम कर दिया और आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।मृतक पति-पत्नी पूर्णिया के रहने वाले हैं और सिमराहा थानां क्षेत्र के डोरिया गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनव पुलिस अधिकारी और बलों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।मृतक मो.जावेद अनवर और उसकी पत्नी कैंसर प्रवीण पूर्णिया के.हाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

दोनों पति-पत्नी अपने बाइक पर सवार होकर अपने लेन से ही आ रहे थे।लेकिन नगर थाना क्षेत्र के गैयारी के समक्ष ओवरब्रिज के पास सामने से दूसरे लेन से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे लेन में घुस गई और सामने से बाइक को धक्का मारकर कुचल दिया।बुरी तरह घायल अवस्था में मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गयी।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास जन एच 57 फोरलेन सड़क को दो घण्टे से अधिक समय तक जाम कर दिया।बाद में नगर थाना पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मदद से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और फिर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।

घटना की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि दोनों मृतक आपस मे पति-पत्नी है।मृतक पूर्णिया के.हाट थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे जिस क्रम में हादसे का शिकार हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल