निवेशक व सहारा कर्मियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, कहा- सेबी वापस करे सहारा के 24 हजार करोड़

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

निवेशक व सहारा कर्मियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, कहा- सेबी वापस करे सहारा के 24 हजार करोड़


निवेशक व सहारा कर्मियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, कहा- सेबी वापस करे सहारा के 24 हजार करोड़


निवेशक व सहारा कर्मियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, कहा- सेबी वापस करे सहारा के 24 हजार करोड़


निवेशक व सहारा कर्मियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, कहा- सेबी वापस करे सहारा के 24 हजार करोड़


-निवेशकों, सहारा कार्यकर्ताओं ने सेबी के खिलाफ किया प्रदर्शन

सीतापुर, 14 मई (हि.स.)। सहारा इण्डिया वर्कर्स वेलफेयर ट्रस्ट ने शनिवार को निवेशकों के साथ सेबी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर सांसद राजेश वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सेबी के पास फंसा सहारा का 24 हजार करोड़ रुपये वापस दिला कर लाखों निवेशकों और सहारा कार्यकर्ताओं को राहत दिलाने का आग्रह किया गया है।

सांसद वर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सहारा कार्यकर्ता बीते साढ़े चार दशकों से अपने-अपने क्षेत्रों में रेहड़ी, खोमचे वालों, छोटे दुकानदारों और निम्न मध्यमवर्ग के लोगों से धन निवेश कराकर उनमें संचय की भावना उत्पन्न करते आ रहे हैं। सहारा अभिकर्ता अपने संस्थान के माध्यम से इन दशकों में धन संचय कराने वाले निवेशकों को बेहतर लाभांश भी उपलब्ध कराते रहे हैं। तमाम निवेशकों ने सहारा संस्थान से मिले लाभांश के बूते अपने व्यवसाय में भी वृद्धि की है। साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के अतिरिक्त निजी स्वामित्व के घर, मकान भी बनाये हैं। इस संस्था में निवेश करने वालों को तो लाभांश मिला ही है, अनगिनत शिक्षित युवाओं व बेरोजगारों का सहारा कार्यकर्ता के रूप में घर परिवार भी पोषित हुआ है और वह एक बेहतर जीवन जी सके हैं।

उक्त ज्ञापन में कहा गया है कि विगत आठ वर्ष से सहारा-सेबी विवाद ने उन सबके साथ ही निवेशकों के जीवन में भी उथल पुथल पैदा कर दी है। सहारा कार्यकर्ता भुखमरी की कगार पर आ गए हैं, जबकि संस्थान के सेबी में फंसे 24 हजार करोड़ रुपयों की वजह से निवेशकों के भुगतान में भी अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। इस समूचे घटनाक्रम के पीछे सेबी के कुछ अधिकारियों की हठधर्मिता उत्तरदायी है।

ज्ञापन में सांसद राजेश वर्मा से सहारा कार्यकर्ताओं, निवेशकों व सेबी के कुछ अधिकारियों की हठधर्मी कार्यशैली से उत्पन्न इन स्थितियों से केन्द्र सरकार को अवगत कराने का आग्रह किया गया है।

मामले पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि अगले पखवारे प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात होनी है। मुलाकात के दौरान वह इस मुद्दे को निसंदेह उनके सम्मुख रखते हुए मामले के प्रभावी निस्तारण के लिए उनसे उदार हस्तक्षेप का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि सहारा के लाखों कर्मचारी व करोड़ों निवेशक इस समस्या के कारण परेशान हैं। प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री से मिलकर इस ज्वलन्त समस्या के समाधान हेतु प्रयास किया जायेगा।

इस मौके पर सहारा संस्थान के रीजनल मैनेजर फूलबाबू सिंह, केके बाजपेई, मनोज श्रीवास्तव, राजेश मिश्र, केडी निषाद, रितेश वर्मा, सीडी सिंह, अविनाश, सुरेश मिश्र, मनीष मिश्र, केके राठौर, संदीप श्रीवास्तव, घनश्याम दीक्षित, विकास गौड़, सुधा राठौर, सीमा राठौर, कृष्णा राठौर व बीना कश्यप आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश शर्मा