श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सर्वोच्च बलिदान के लिए हर भारतवासी ऋणी हैं : डा. व्यस्त

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सर्वोच्च बलिदान के लिए हर भारतवासी ऋणी हैं : डा. व्यस्त


श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सर्वोच्च बलिदान के लिए हर भारतवासी ऋणी हैं : डा. व्यस्त


श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सर्वोच्च बलिदान के लिए हर भारतवासी ऋणी हैं : डा. व्यस्त


मुरादाबाद 23 जून (हि.स.)। गुरुवार शाम को भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद महानगर के तत्वावधान में बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और डॉ. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित करके वह दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि श्यामा प्रसाद ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनके द्वारा देशहित में राष्ट्रहित में अनेकों कार्य किए। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जीवन राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समर्पण, शिक्षा और विकास के नवीन विचारों का एक अद्भुत संगम था। बंगाल की रक्षा के लिए उनके संघर्ष और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए हर भारतवासी ऋणी है।

विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान ने कहा कि हम सभी को देश के सच्चे सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है। भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। श्यामा प्रसादजी ने कश्मीर की ज्वलंत समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरूआत की। तत्कालिक सरकार के कुचक्र के कारण डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जेल गए और जेल में ही संदिग्ध हालत में मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र मिश्रा ने की संचालन भाजपा महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा ने किया।

इस मौके पर भाजपा महानगर महामंत्री कमल गुलाटी, कार्यक्रम संयोजक गिरीश भंडूला, अतुल सोती, दीपक गोयल, राहुल शर्मा, राजीव गुप्ता, रजनीकांत जाटव, अंजू लोचब, मदालसा शर्मा, सुनीता शर्मा, हेमा खत्री, प्रदीप प्रभाकर, निमिष जायसवाल, वीपी सैनी, अजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल