हिन्दू शक्ति सम्मेलन : युवाओ को नशा मुक्त संस्कार युक्त राष्ट्र भक्त बनाना होगा : महंत परशुराम गिरी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. Sikkim

हिन्दू शक्ति सम्मेलन : युवाओ को नशा मुक्त संस्कार युक्त राष्ट्र भक्त बनाना होगा : महंत परशुराम गिरी


हिन्दू शक्ति सम्मेलन : युवाओ को नशा मुक्त संस्कार युक्त राष्ट्र भक्त बनाना होगा : महंत परशुराम गिरी


हिन्दू शक्ति सम्मेलन : युवाओ को नशा मुक्त संस्कार युक्त राष्ट्र भक्त बनाना होगा : महंत परशुराम गिरी


जोधपुर, 03 सितम्बर (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद् के स्थापना दिवस को लेकर शहर में हो रहे हिन्दू शक्ति संगम सम्मेलन के तहत केशव नगर प्रखंड का शक्ति सम्मेलन प्रताप नगर के महिला पीजी कॉलेज सभागार में कनाना मठ के पीठाधीश्वर महंत परशुराम गिरी महाराज के सानिध्य में व विहिप प्रान्त संगठन मंत्री राजेश पटेल के बतौर मुख्य वक्ता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक रोहित चितारा ने बताया कि मुख्य अतिथि समाजसेवी मदन प्रजापत व विशिष्ट अतिथि बीजेपी नेता जगतनारायण जोशी थे।

भारत माता दीप प्रज्वलन व पूजन के साथ शुरू हुए सम्मेलन में जगतनारायण जोशी ने कहा कि संगठित समाज का निर्माण करना वर्तमान स्थिति की सबसे बड़ी जरूरत है। विहिप स्थापना के बाद से ही समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए सेवा समरसता के भाव को जगाती हुई काम कर रही है।

महंत परशुराम गिरी महाराज ने कहा कि युवाओ के बिना राष्ट्र्र निर्माण नही हो सकता है लेकिन आज वो भी नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। ऐसे में खास तौर पर ध्यान देते हुए नशा मुक्त समाज बनाते हुए भेदभाव मुक्त की बात करनी होगी। राष्ट्र के निर्माण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है कि युवा नशा मुक्त समरसता युक्त राष्ट्र भक्त होगा।

महंत ने कहा कि आज हर गांव में हमको एक अनुसूचित जाति के परिवार से सम्बंध बनाना चाहिए उनके परिवारिक कार्य में शरीक होगे तभी भेदभाव मुक्त किया जा सकता है। आने वाले नवरात्रि में सेवा बस्तियो की बेटियों को घर बुला पूजन कर भोजन कराते समय उनके माता पिता को भी साथ भोजन कराना होगा। यह समय समरस समाज की स्थापना का है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप प्रान्त संगठन मंत्री राजेश पटेल ने कहा कि विदेशस्थ हिंदुओ को संगठित कर दुनिया भर के हिन्दू समाज को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से सभी मत पंथ सम्प्रदाय के साधु संतों के सानिध्य में विहिप स्थापना हुई। राष्ट्र के कई महत्वपूर्ण निर्णय में विहिप ने योगदान दिया और रामसेतु बुढ़ा अमरनाथ यात्रा को निकाल जम्मू कश्मीर के अल्पसंख्यक हिंदुओ को सम्बल दिया । और विश्वास दिलाया कि देश का हर हिन्दू साथ होकर एक जुट है। पलायन रुका आज 4 प्रतिशत से 22 प्रतिशत हिन्दू हुआ।

कार्यक्रम में पण्डित राजेश दवे, जीवराज श्रीमाली, बाबूलाल प्रजापत, स्वरूप हिन्दू, तरुण सोतवाल, पुरुषोत्तम बंसल भोमाराम चौहान, मनोज आचार्य, दिनेश, दीपक प्रजापत, बजरंग व प्रवीण सहित कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। प्रखंड अध्यक्ष छगनलाल प्रजापत ने आभार व्यक्त किया व संचालन सहमंत्री प्रकाश कुमावत ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश