खुदाई में मिली डेढ़ सौ साल पुरानी रेलवे लाइन
हावड़ा, 06 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में खुदाई के दौरान डेढ़ सौ साल पुरानी रेलवे लाइन मिली है। दरअसल हावड़ा स्टेशन पर डीआरएम भवन के ठीक सामने शुक्रवार को हावड़ा मेट्रो स्टेशन तक के लिए मार्ग बनाने के लिए खुदाई का काम चल रहा था। खुदाई के दौरान मजदूरों को वहां धातु के होने का आभास हुआ। उसकी जांच करने पर ठेकेदार कंपनी के कर्मचारी दंग रह गये। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि करीब 150 साल पुरानी रेलवे लाइन जमीन खोदकर निकली है।
शनिवार को रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह तक पता नहीं चल पाया है कि डेढ़ सौ साल पुरानी लाइन कितनी दूर तक फैली हुई है। लेकिन जानने का काम चल रहा है। रेलवे के अधिकारी अनुमान लगाते हैं कि यह रेल लाइन उस समय की है जब रेल सेवा शुरू हुई थी। रेलवे द्वारा खुदाई का काम फिलहाल जारी रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं इस बात की जानकारी दी गई है कि इस प्राचीन रेलवे लाइन को रेलवे संग्रहालय में रखा जाएगा। जांच से पता चलेगा कि रेलवे के ट्रैक किस धातु के बने हैं, रेलवे के ये ट्रैक कितने पुराने हैं। हालांकि रेलवे अधिकारियों का अनुमान है कि इसकी उम्र करीब 150 साल है, लेकिन इसे भी परखने की जरूरत है।
इस ऐतिहासिक रेलवे लाइन की खबर फैलते ही हावड़ा स्टेशन पर आम जनता जमा हो गई। इतिहास की इस निशानी को देखने के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ को मशक्कत करनी पड़ी। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा