टोटो पर पलटा मकई से लदा ट्रक, बाल - बाल बचे यात्री
कूचबिहार,13 अगस्त (हि.स.)। मकई से लदा एक ट्रक नियंत्रण खो कर यात्रियों से भरी टोटो पर पलट गया। इस घटना में टोटो चालक सहित टोटो के यात्री बाल - बाल बचे हैं। घटना शनिवार को मेखलीगंज प्रखंड के भोटबारी ग्राम पंचायत इलाके की है।
बताया जा रहा है कि मकई से लदा ट्रक चेंगराबांधा-मेखलीगंज मार्ग के हेलापाकाड़ी मोड़ पर अचानक एक यात्री से भड़ी एक टोटो पर पलट गया। गनीमत रहा कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी। हालांकि इस घटना में एक यात्री के घायल होने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही मेखलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लिया। घटना के बाद से फरार ट्रक चलाक की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी