सांप के काटने से महिला की मौत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

सांप के काटने से महिला की मौत


Photo Credit:


सांप के काटने से महिला की मौत


उत्तर दिनाजपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गयी है। घटना कालियागंज थाने के बोचाडांगा ग्राम पंचायत के ग्वालगांव में रविवार को घटी है। मृतक का नाम आरती राय (40) है।

मृतक महिला के पति रंजीत राय ने कहा कि आज सुबह घर में सो रही उनकी पत्नी को एक बिषधर सांप ने काट लिया। सांप के काटते ही पत्नी की चीख सुनाई दी। जिसके बाद आनन-फानन में पत्नी को कुनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद वहां से उनकी पत्नी को रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गयी। रायगंज थाने की पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा