बीएसएफ व कोल इंडिया लिमिटेड के बीच हुआ समझौता, सीमावर्ती आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल


कोलकाता, 12 अगस्त (हि.स.)। शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल्ल ने कोल इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। जिसके तहत बीएसएफ जवानों और सीमावर्ती आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आठ बॉर्डर आउट पोस्ट पर आर.ओ. प्लांट स्थापित किये जायेंगे। कोल इंडिया लिमिटेड इन आर.ओ. संयंत्रों को अपनी सीएसआर योजना के तहत निधि देगा। समझौता ज्ञापन पर बीएसएफ की ओर से डॉ अतुल फुलझेले आईपीएस, आईजी बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर और विनय रंजन, निदेशक (कार्मिक और औद्योगिक संबंध) कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
उल्लेखनीय है कि सीमा पर पानी में बहुत अधिक अशुद्धता है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को जलजनित बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। ये आर.ओ. प्लांट अगले 10 महीने में लग जाएंगे। इन आठ आर ओ प्लांट को स्थापित करने की कुल लागत लगभग 47 लाख रुपये होगी।
सीमा सुरक्षा बल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल समय-समय पर सीमावर्ती निवासियों के लिए सामाजिक कार्य करता रहता है। इन आर.ओ. प्लांटों को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य सीमा पर रहने वाले लोगों और बीएसएफ के जवानों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया