देवर के बेटे की हत्या का आरोप बड़ी मां पर, इलाके में फैला तनाव

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

देवर के बेटे की हत्या का आरोप बड़ी मां पर, इलाके में फैला तनाव


Photo Credit:


देवर के बेटे की हत्या का आरोप बड़ी मां पर, इलाके में फैला तनाव


हावड़ा, 06 अगस्त (हि.स.)। हावड़ा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां देवर के बेटे को मौत के घाट उतारने का आरोप बड़ी मां पर लगा है। शनिवार को घर में मौजूद पानी के टैंक से बच्चे का शव बरामद किया गया है। घटना हावड़ा थाना अंतर्गत टिकियापाड़ा के श्रीनाथ मॉडल इलाके की है। पुलिस ने आरोपित महिला सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

पता चला है कि सोमवार को ही बच्चे का जन्म हुआ था। बुधवार को मां और बच्चा अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौटे थे। गुरुवार को जब बच्चे की मां सो रही थी तभी उसके पास से बच्चे को चुरा लिया गया था। उसके बाद से कोई खोज खबर नहीं मिल रही थी। शनिवार सुबह पानी के टैंक में बच्चे का शव देखने के बाद हड़कंप मच गया। घर वालों ने बड़ी मां पर इसका आरोप लगाया। इसकी वजह है कि दोनों के बीच हमेशा लड़ाइयां होती रहती थी। पुलिस पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा