सीबीआई के हाथों गिरफ्तारी के दूसरे ही दिन बिगड़ी अणुव्रत की तबीयत, कमांड अस्पताल लाए गए

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

सीबीआई के हाथों गिरफ्तारी के दूसरे ही दिन बिगड़ी अणुव्रत की तबीयत, कमांड अस्पताल लाए गए


सीबीआई के हाथों गिरफ्तारी के दूसरे ही दिन बिगड़ी अणुव्रत की तबीयत, कमांड अस्पताल लाए गए


कोलकाता, 12 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी के आरोप में सीबीआई के हाथों गिरफ्तार किए जाने के दूसरे ही दिन पश्चिम बंगाल के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल की सेहत बिगड़ गई है। कोर्ट के आदेश अनुसार शुक्रवार को उन्हें सीबीआई के अधिकारियों ने चिकित्सकीय जांच के लिए कमांड अस्पताल लाया है। यहां करीब डेढ़ घंटे तक उनकी सेहत की जांच हुई है।

सूत्रों ने बताया है कि मंडल 22 तरह की दवाएं खाते हैं। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियां भी शामिल हैं। इसके अलावा पेट और उम्र जनित समस्याओं से पीड़ित हैं जिसकी दवाइयां उन्हें रोज देनी पड़ती हैं।

सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार सुबह तीन बजे उन्हें बीरभूम से लेकर कोलकाता पहुंचा गया। यहां निजाम पैलेस स्थित सीबीआई के दफ्तर में उनसे कुछ देर तक पूछताछ हुई लेकिन उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की। इसके अलावा वह केवल बिस्किट खाए थे और हल्का भोजन किया था जिसकी वजह से उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी थी। इसके बाद उन्हें कमांड अस्पताल में भर्ती किया गया है। गुरुवार को आसनसोल के विशेष कोर्ट ने उन्हें 10 दिनों की सीबीआई रिमांड में भेजने का आदेश देने के साथ ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर उनकी तबीयत बिगड़ती है तो उन्हें इलाज के लिए कमांड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा