सीबीआई दफ्तर नहीं जाएंगे अणुव्रत मंडल, ई-मेल कर मांगा समय
कोलकाता, 08 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला और मवेशी तस्करी मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पूछताछ के लिए बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल नहीं जाएंगे। उन्हें सोमवार को ही केंद्रीय एजेंसी ने निजाम पैलेस स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था।
सूत्रों ने बताया है कि मंडल ने ई-मेल कर आने में असमर्थता जाहिर की है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसी से अतिरिक्त समय मांगा है। उन्होंने अपने अधिवक्ता के जरिए केंद्रीय एजेंसी को ईमेल भेजकर स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल उनकी सेहत ठीक नहीं है और इसलिए वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो सकते हैं। हालांकि मंडल कोलकाता में ही हैं। सूत्रों ने बताया है कि वह निजाम पैलेस के बजाय राजकीय एसएसकेएम अस्पताल जाएंगे जहां उनकी चिकित्सकीय जांच होनी है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा