गिरफ्तार होते ही अणुव्रत से तृणमूल ने झाड़ा पल्ला
कोलकाता, 11 अगस्त (हि.स.)। मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिले के विवादित तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल की सीबीआई के हाथों गिरफ्तारी होते ही सत्तारूढ़ पार्टी ने उनसे पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है। ममता कैबिनेट में मंत्री शोभन देव चटर्जी ने कहा है कि अणुव्रत मंडल दोषी हैं या नहीं हैं, यह साबित करने की पूरी जिम्मेदारी उनकी अपनी है। पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी ने गलती की है तो निश्चिततौर पर उसे सजा भोगनी होगी। उससे रिहाई मिलने वाली नहीं है। पार्टी इसमें कतई हस्तक्षेप नहीं करेगी। अगर कोई कहता है कि उसमें कोई अपराध नहीं किया है तो उसे ही साबित करना होगा कि उसने अपराध नहीं किया है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर चुके सांसद अर्जुन सिंह ने भी इसी तरह का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अन्याय करता है तो पार्टी उसके साथ नहीं रहेगी। पार्टी ने स्पष्ट तौर पर यह संदेश सभी के लिए दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह सीबीआई ने अणुव्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मंडल के अधिवक्ता ने दावा किया है कि फिलहाल उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। सीबीआई की टीम केवल उन्हें अपने साथ ले गई है पूछताछ करेगी लेकिन सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि उन्हें अब छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। मेडिकल जांच करने के बाद कोर्ट में पेशी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी