सोमवार को सीबीआई ऑफिस नहीं जा रहे है अणुब्रत, ई-मेल से बताई वजह

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

सोमवार को सीबीआई ऑफिस नहीं जा रहे है अणुब्रत, ई-मेल से बताई वजह


Photo Credit:


सोमवार को सीबीआई ऑफिस नहीं जा रहे है अणुब्रत, ई-मेल से बताई वजह


बीरभुम, 07 अगस्त (हि.स.)। बीरभूम जिला के तृणमूल अध्यक्ष अणुब्रत मंडल सीबीआई पूछताछ से बच गए। उन्होंने इसका कारण बताते हुए सीबीआई को पत्र भी लिखा था। उन्हें गौ तस्करी मामले में सीबीआई ने तलब किया था। उन्हें सोमवार को निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पेश होना है। लेकिन उससे पहले अणुब्रत मंडल ने सीबीआई को ई-मेल कर कहा कि वह बीमार हैं। उनका इलाज चल रहा है। इसलिए उन्हें समय दें। हालांकि सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई अणुब्रत मंडल की अर्जी पर गौर कर रही है। लेकिन इस पर क्या फैसला हुआ यह अभी पता नहीं चल पाया है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में पहले से ही पूर्व बॉडीगार्ड सहगल हुसैन को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा सीबीआई ने अणुब्रत मंडल के करीबी कारोबारी तुलु मंडल से 10 घंटे तक पूछताछ की है। वहीं बीरभूम तृणमूल वर्क्स के प्रमुख करीम खान और उनके सहयोगी जियाउल हक शेख के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। इनके घर से बड़ी संख्या में जमीन के दस्तावेज, कुछ महंगी कारों के दस्तावेज, 40 से ज्यादा डंपरों के दस्तावेज, कई खातों का ब्योरा, पैसों के लेन-देन के कुछ दस्तावेज और कई नकदी बरामद हुई है। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा