बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मनाया रक्षाबंधन का पर्व

उत्तर 24 परगना, 12 अगस्त (हि.स.)। जवानों ने सीमा पर रक्षाबंधन का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बनगांव और पेट्रापोल के लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में स्थानीय नेता रामपाड़ा दास, बनगांव उत्तर के विधायक अशोक कीर्तोनिया, बंगाल दक्षिण के विधायक स्वपन मजूमदार, हरिनघाटा के विधायक असीम सरकार आदि शामिल हुए।
इस दौरान भारत और बांग्लादेश के जवानों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर तरनी कुमार तिऊ ने बताया कि दोनों देशों की बॉर्डर गार्डिंग फोर्स और वहां की स्थानीय जनता में सामंजस्य और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर शुभकामनाओं के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता और कड़ी चौकसी बरत रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा