बीएसएफ ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को बीजीबी को सौंपा

उत्तर 24 परगना, 04 अगस्त (हि.स.)। गैरकानूनी तरीके से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के दौरान बीएसएफ ने दो लोंगो को अपने हिरासत में लिया। घटना सीमा चौकी रंगियापोटा के इलाके की है। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान मोहमद हसन अली (32) और सैफूल खालसी (26) के रूप में हुई। यह दोनों बांग्लादेश के निवासी हैं।
गुरुवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पूछताछ में मोहम्मद हसन अली ने बताया कि वह कैंसर और किडनी की बीमारी से पीड़ित है। जिसका इलाज वह कल्याणी में करवा रहा था। किसी कारण बस उचित दस्तावेज ना बन पाने के कारण दोनों बांग्लादेशी तीन महीने पहले गैर कानूनी रूप से भारत आए थे। बुधवार को वापस जाने की कोशिश में सीमा पर बीएसएफ ने उन्हें धर दबोचा। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को मानवीयता और सद्भावना के चलते बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा