डिग्बेरिया में बीएसएफ ने किया बावा समारोह का आयोजन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

डिग्बेरिया में बीएसएफ ने किया बावा समारोह का आयोजन


डिग्बेरिया में बीएसएफ ने किया बावा समारोह का आयोजन


डिग्बेरिया में बीएसएफ ने किया बावा समारोह का आयोजन


कोलकाता, 11 अगस्त (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल दक्षिण बंगाल सीमांत की ओर से डिग्बेरिया में बावा समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बावा की उपाध्यक्ष डॉ. शैल बाला टेटे ने दीपक जलाकर किया। यह कार्यक्रम कृष्णा जन्माष्टमी और आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए। जिसमें मुख्य रूप से देशभक्ति संगीत, नाटक और नृत्य इसके अलावा छोटे बच्चों ने बहुत सारी कलाओं का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को आजादी के 75 साल पूरे होने तथा अपने गौरवशाली इतिहास संस्कृति और उपलब्धियों को मनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत आजादी का अमृत महोत्सव पहल के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कलाकारों और बच्चों को उपहार दिए गए। इसके अलावा वहां पर उपस्थित लोगों में छाते और झंडे बांटे गए। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा