सीआईएसएफ ने निकाला बाइक रैली
सिलीगुड़ी, 10 अगस्त (हि.स.)। आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आमजन को जागरूक करने के लिए बुधवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बागडोगरा यूनिट की ओर से बाइक तिरंगा रैली निकाली गई। हर घर तिरंगा अभियान 11 से 17 अगस्त को चलाया जाना है। जिसके तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में सीआईएसएफ ने बाइक रैली के माध्यम से 'हर घर तिरंगा' अभियान का आयोजन किया। यह रैली आज सुबह बागडोगरा एयरपोर्ट मोड़ से शुरू होकर स्टेशन मोड़, बैंगडूबी समेत विभिन्न इलाकों की परिक्रमा कर यूनिट पर जाकर समाप्त हुई। सीआईएसएफ के 42 सदस्यों ने मोटरसाइकिल पर दस किलोमीटर की सवारी कर विभिन्न इलाकों की परिक्रमा किया और लोगों को जागरूक किया। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा