माकपा नेता मानव मुखर्जी की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर

कोलकाता, 9 अगस्त (हि.स.)। माकपा के वरिष्ठ नेता मानव मुखर्जी की तबीयत गंभीर हो गई है। मस्तिष्क में रक्त क्षरण की वजह से उन्हें ईएम बाईपास के मुकुंदपुर आमरी अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों ने बताया है कि उनकी हालत गंभीर है और वेंटीलेशन सपोर्ट पर रखा गया है।
माकपा के कोलकाता जिला सचिव कलोल मजूमदार ने इसकी पुष्टि करते हुए मंगलवार को बताया कि मस्तिष्क में लगातार हो रहे रक्त क्षरण की वजह से फिलहाल ब्रेन का ऑपरेशन संभव नहीं है। इसके लिए उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है। डॉक्टर जयंत राय के नेतृत्व में मानव मुखर्जी की चिकित्सा शुरू हुई है। वह बातचीत भी नहीं कर पा रहे हैं। मंगलवार को उनकी कई अन्य चिकित्सकीय जांच होनी है। मकपा शासन में राज्य के सूचना तकनीक और पर्यटन मंत्री रहे मानव मुखर्जी लगातार बीमारी की वजह से पिछले महीने ही पार्टी के राज्य सचिव समिति से बाहर हुए थे। अब उनकी सेहत को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं की चिंता बढ़ती जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी