रेलवे का बड़ा ऐलान, हल्दीबाड़ी से फिर रवाना होगी दार्जिलिंग मेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

रेलवे का बड़ा ऐलान, हल्दीबाड़ी से फिर रवाना होगी दार्जिलिंग मेल


रेलवे का बड़ा ऐलान, हल्दीबाड़ी से फिर रवाना होगी दार्जिलिंग मेल


कूचबिहार, 09 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस से हल्दबाड़ी रेलवे स्टेशन से दार्जिलिंग मेल का परिचालन शुरू होने जा रही है। रेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद से जलपाईगुड़ी और हल्दीबाड़ी में खुशी का माहौल है।

बताया गया है कि दार्जिलिंग मेल 15 अगस्त को शाम छह बजे हल्दीबाड़ी से रवाना होकर शाम 7:35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद दार्जिलिंग मेल रात आठ बजे सियालदह स्टेशन के लिए रवाना होगी। वहीं, दार्जिलिंग मेल सियालदह स्टेशन से रात करीब 10 बजे रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन सुबह आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी। दार्जिलिंग मेल न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना होने के बाद 10 बजे हल्दीबाड़ी स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं, इस बारे में जलपाईगुड़ी के भाजपा सांसद डॉ. जयंत राय ने कहा कि दार्जिलिंग मेल फिर से हल्दीबाड़ी से शुरू हो रही है। दार्जिलिंग मेल हल्दीबाड़ी से जलपाईगुड़ी और फिर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना होगी। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर जलपाईगुड़ी और हल्दीबाड़ी दोनों शहरों के निवासियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक उपहार है।

उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर 2019 को पूर्व रेलवे ने एक नोटिस जारी कर कहा था कि हल्दीबाड़ी स्टेशन से दार्जिलिंग मेल के दो कनेक्टिंग कोच 10 अप्रैल 2020 से स्थायी रूप से वापस ले लिए जाएंगे। इसके बाद से उस ट्रेन की सेवा बंद कर दी गई थी। इस रूट पर ट्रेन के बंद होने से हल्दीबाड़ी और जलपाईगुड़ी के रेल यात्रियों में असंतोष देखा गया था। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा