स्वतंत्रता दिवस : एनजेपी स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

स्वतंत्रता दिवस : एनजेपी स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था


स्वतंत्रता दिवस : एनजेपी स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था


सिलीगुड़ी, 12 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सुरक्षा की दृष्टिकोण से एनजेपी रेल प्रशासन तथा रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। शुक्रवार को आरपीएफ ने डॉग स्क्वॉड के खोजी कुत्तों की मदद से ट्रेनों और प्लेटफार्म पर जांच अभियान चलाया। वहीं, स्टेशन परिसर से प्लेटफार्म तक आने-जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। एनजेपी स्टेशन पर यात्रियों के सामानों की मेटल डिटेक्टर व लगेज स्कैनर से चेकिंग भी की जा रही है। इसके अलावा सिलीगुड़ी के प्रमुख स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके में प्रवेश करने वाले वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। हिन्दुस्तान समाचार /सचिन /गंगा