कुमारसभा पुस्तकालय भवन में तिरंगा झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न

कोलकाता, 07 अगस्त (हि.स.)। आजादी के अमृत-महोत्सव के मौके पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 'घर-घर तिरंगा' झंडारोहण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को कुमारसभा पुस्तकालय के नवनिर्मित भवन में झंडारोहण किया गया।
कुमारसभा के उपाध्यक्ष भागीरथ चांडक की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में सर्वप्रथम भवन की छत पर झंडारोहण किया गया। तदुपरांत सभागार में एक संगोष्ठी हुई जिसका शुभारंभ प्रसिद्ध राजस्थानी कवि एवं लेखक बंशीधर शर्मा के देशभक्ति गीत मेरे युग का युवाप्राण, अंगड़ाई लेकर फिर से जाग रहा है.. से हुई।
इस अवसर पर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल सिंघानिया ने कहा कि अगर हम अपना इतिहास याद नहीं रखेंगे, तो भूगोल बिगड़ते देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में वर्तमान भारत की अखंडता बहुत जरूरी है।
अध्यक्षीय वक्तव्य रखते हुए भागीरथ चांडक ने कहा की साहित्य, संस्कृति और संस्कार निर्माण हेतु कुमारसभा का बड़ा दायित्व है जिसके लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है। वरिष्ठ कर सलाहकार रामचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि संस्कार निर्माण हेतु शादी एवं अन्य समारोहों में उपहार स्वरूप पुस्तक देने की शुरुआत करनी चाहिये। एडवोकेट योगेशराज उपाध्याय ने कहा कि अपना शताब्दी वर्ष पूर्ण कर चुके कुमारसभा को नई ऊर्जा के साथ कार्य की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय के अर्थमंत्री श्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने किया।
कार्यक्रम में कुमारसभा कार्यसमिति सदस्यों के साथ ही समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें नन्दकुमार लढ़ा, भागीरथ सारस्वत, सत्यप्रकाश राय, मनोज काकड़ा, संजय रस्तोगी, गोविंद जैथलिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/मधुप