कोलकाता की राह पर चलकर वैट मुक्त होगा हावड़ा

हावड़ा, 09 अगस्त (हि.स.)। हावड़ा को वैट मुक्त बनाने के लिए हावड़ा नगर निगम ने प्रायोगिक आधार पर घर-घर जाकर कचरा संग्रहण अभियान शुरू किया है। प्रारंभ में हावड़ा नगर निगम के आठ वार्डों को इसके लिए चुना गया है। यदि यह अभियान सफल होता है तो भविष्य में हावड़ा क्षेत्र के शेष वार्डों में भी यह सेवा शुरू किया जायेगा।
नगर निगम सूत्रों के मुताबिक हावड़ा में कूड़े की समस्या काफी समय से चली आ रही है। शहर को कूड़ा-करकट से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। पता चला है कि अब से सफाई कर्मी उत्तर हावड़ा, दक्षिण हावड़ा, शिवपुर सहित क्षेत्र के आठ वार्डों में घर-घर जाकर कचरा संग्रहण करेंगे। कई संस्थाओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि इसी तरीके से काफी हद तक कोलकाता को कचरे से मुक्त करना संभव हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा