तीन नए सुस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

सिलीगुड़ी, 10 अगस्त (हि.स.)। सिलीगुड़ी में बुधवार को तीन नए सुस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुआ है। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने इस तीनों सुस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मेयर गौतम देव ने कहा कि राज्य सरकार से पहले ही नौ सुस्वास्थ्य केंद्र खोलने की अनुमति मिल चुकी है। पहले दो सुस्वास्थ्य केंद्र खोले जा चुके थे। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के एक, 33 और 46 नंबर वार्ड 33 में तीन सुस्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन किया गया है। जल्द ही चार केंद्रों का भी उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि इन केंद्रों में जल्द ही इसके अलावा डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति भी की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा