जैसे ममता ने पार्थ को नहीं बचाया वैसे ही दूसरों को भी नहीं बचाएंगी : तथागत रॉय
कोलकाता, 5 अगस्त (हि.स.)। त्रिपुरा और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत राय ने एक बार फिर शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व नेता पार्थ चटर्जी को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को नहीं बचाया, वैसे ही बाकी आरोपितों को भी नही बचाएंगी।
शुक्रवार को तथागत राय ने ट्विटर पर लिखा, पार्थ को जेल होगी! अब ईडी पार्थ से पूछताछ जारी रखेगी कि वह किसका नाम बताता है। और तब तक बाकी लोग भ्रष्ट की कमाई के पहाड़ पर बैठेंगे और पसीने बहाएंगे। इसके बाद उन्होंने लिखा कि जिस तरह ममता ने पार्थ चटर्जी को नहीं बचाया, वे सब भी जानते हैं कि वह उन्हें भी नहीं बचाएगी। देखते हैं आगे क्या होता है।
तथागत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, जब सुदीप ममता के लिए सफाई में गाते थे, तो मुझे याद है कि साल 2004 में जब ममता उन्हें तृणमूल कांग्रेस से बाहर निकाल रही थीं, तब वह कैसे मलिन चेहरा लेकर कालीघाट के घर के दरवाजे पर खड़े रहते थे! इसका इतिहास लंबा है , जो बहरमपुर से शुरू होता है।
हिन्दुस्थान समाचार /सुगंधी