मदन मित्रा ने कहा : माटी के कहने पर एसएसकेएम से मिल जाता है मेडिकल सर्टिफिकेट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

मदन मित्रा ने कहा : माटी के कहने पर एसएसकेएम से मिल जाता है मेडिकल सर्टिफिकेट


Photo Credit:


मदन मित्रा ने कहा : माटी के कहने पर एसएसकेएम से मिल जाता है मेडिकल सर्टिफिकेट


भाजपा ने ममता से मांगा जवाब

कोलकाता, 12 अगस्त (हि.स.)। मवेशी तस्करी मामले में अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में छाए कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल की कार्यशैली हमेशा से सवालों के घेरे में रही है। आरोप लगते रहे हैं कि यहां सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को गिरफ्तारी से बचाने के लिए फर्जी तरीके से भर्ती कर फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जाते रहे हैं। अब इसकी तस्दीक तृणमूल कांग्रेस के विधायक और एक दौर में ममता बनर्जी के बेहद खास रहे मदन मित्रा ने की है। इस पर भाजपा ने राज्य की मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी से जवाब मांगा है।

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मदन मिश्रा के इस बयान को ट्विटर पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा है कि मदन मित्रा कह रहे हैं कि पार्टी के कहने पर एसएसकेएम अस्पताल से मेडिकल सर्टिफिकेट मिल जाता है और भर्ती भी हो जाती है। ममता बनर्जी राज्य की स्वास्थ्य मंत्री जी हैं। उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए। साथ ही इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी करनी चाहिए लेकिन क्या वह ऐसा करेंगी? हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा