मुंडका आगजनी कांड पर ममता ने जताया दुख

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

मुंडका आगजनी कांड पर ममता ने जताया दुख


मुंडका आगजनी कांड पर ममता ने जताया दुख


कोलकाता, 14 मई (हि.स.)। दिल्ली के मुंडका इलाके में एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत और 14 लोगों के लापता होने की घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि आज दिल्ली में एक दुखद घटना में आग लगने के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की खबर से बेहद स्तब्ध और दु:खी हूं। पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रही हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुंडका में एक बहुमंजिली इमारत के भू-तल पर आग लगने के कारण उसमें 27 लोग जिंदा जल गए हैं। अभी भी 14 लोगों के लापता होने के दावे किए जा रहे हैं। इमारत में ऊपर जाने और नीचे उतरने के लिए एक ही सीढ़ी थी और भू तल पर आग लगने की वजह से धुआं भर जाने के कारण लोग ना तो अंदर से बाहर निकल सके थे और ना ही बाहर से अग्निशमन कर्मी अंदर जाकर लोगों को बचा सके थे। इसीलिए अभी तक कम से कम 27 लोगों के जिंदा जल जाने की पुष्टि हो चुकी है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जताया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश /गंगा