कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वालों को ममता ने दी बधाई

कोलकाता, 06 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ती में स्वर्ण जीतने वालों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि कुश्ती में महारत हासिल करने वाले हमारे बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह भारत के लिए गर्व का क्षण है।दीपक पुनिया (पुरुष 86 किग्रा फ्रीस्टाइल), बजरंग पुनिया (पुरुष 65 किग्रा), साक्षी मलिक (महिला 62 किग्रा) को स्वर्ण पदक जीतने के लिए हार्दिक बधाई।
उल्लेखनीय है कि भारत के स्टार पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों की कुश्ती स्पर्धा में शुक्रवार को भारत के लिए यादगार बना दिया। तीनों पहलवानों ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इन तीन स्वर्ण पदकों की बदौलत भारत ने पदक तालिका में गोल्ड मेडल की अपनी संख्या नौ कर दी है और वह अब नंबर पांच पर पहुंच गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा